15 अगस्त के शुभ अवसर पर लिंबायत पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर गमीत साहब के हाथ से ध्वज वंदन किया गया सभी समाज के लोग उपस्थित रहे और प्रोग्राम को बहुत ही अच्छे से अंजाम दिया और सभी पार्टियों के कार्यकर्ता और ट्रस्टीयो और प्रेस मीडिया ग्रुप को बहुत ही खूबसूरत सफल बनाया जिसमें एकता सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट और सागर रेस्टोरेंट के सहयोग से सभी संस्थाओं की टीम भी उपस्थित रही अध्यक्ष जहीर खान पठान सूरत अध्यक्ष रजीक भाई शेख सूरत महिला अध्यक्ष रजिया बेन टीचर सूरत किन्नर समाज अध्यक्ष सीता बेन कुमार इन्होंने अपनी पूरी टीम को लाकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया और हर समाज के लोग इसमें उपस्थित रहे सुनीता बेन अब्बास भाई अब्दुल गनी भाई कबीर भाई हनीफ मोहम्मद भाई रहमान बाबा जुबेर भाई सोडावाला बाबा भाई रोशनी बब्बू भाई बीजेपी सूफी अब्दुल रहमान बापू शरीफ कल्पेश भाई बारोट असलम भाई डॉ वसीम भाई डॉ अनिशा बेन डॉ रिजवान भाई कबीर भाई असलम भाई साइकिल वाला सरफराज भाई और उनकी टीम ट्रस्ट के सभी लोग उपस्थित रहे.

