यह सेमिनार में खास सिखाने प्रोफिशनल टिंचर को मुंबई से आमंत्रित ट्रेनर महिलाओं ने आधुनिक डिजाइनों में महारत हासिल किया है और यहां की महिलाओं को यह आर्ट सिखाकर अपने व्यवसाय करके पगभर होने का खजाना बताया.भिलाड सरीगांव फणसा के करीब पचास महिला बहेनो को नेल आर्ट, नेलपॉलिश की समझ देते हुए पुरे कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को नेलआर्ट सिखाया,यह कार्यक्रम में शामिल भिलाड के पूर्व सरपंच श्रीमती वैशालीबेन कपिलभाई जादव की अध्यक्षता में डिंपल कितावत, डिंपल लोढ़ा, फाल्गुनी शाह, बिना शाह, शितल लोढ़ा, पिनल ने पुरे आयोजन किया,यह केवल कोर्स नहीं महिलाओं की प्रतिभा और पहचान का रचनात्मक संतुष्टिदायक माध्यम है

