Hindi

दमन से सरीगाम ले जाया जा रहा विदेशी शराब का बड़ा जथ्था LCB वलसाड ने दबोचा!

Written by krishnanewsnetwork

लोकल क्राइम ब्रांच वलसाड ने मारुति स्विफ्ट कार (DN-09-E-2141) से कुल ₹5,59,228 का प्रतिबंधित विदेशी शराब का जख़ीरा जब्त किया है। कार चालक निरलभाई अरविंदभाई कोली पटेल (उम्र 31, निवासी नानी दमन) को मौके से गिरफ्तार किया गया है।कार से 881 बोतलें/टिन (239 लीटर) व्हिस्की, बीयर और रम बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत ₹2,54,228 बताई जा रही है। साथ ही कार की कीमत ₹3 लाख और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।कार उपलब्ध कराने वाला सावन उत्तमभाई पटेल, निवासी बड़ी दमन (वॉण्टेड) फरार बताया जा रहा है।अरोपी के खिलाफ भिलाड़ पुलिस स्टेशन में प्रोहिबिशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई वलसाड LCB की टीम— इंस्पेक्टर उत्सव बारोट के मार्गदर्शन में की गई।

About the author

krishnanewsnetwork

Leave a Comment