Hindi

सनातन धर्म के प्रचारक NRI केशव बटाक ने सिद्धाश्रम इंटरनेशनल के प्रणेता राजराजेश्वर गुरु जी को सिद्धाश्रम धाम वाघलधरा में मिल कर जन्म दिवस की दी बधाई, कहा-” UK में कट्टरवाद के बीच राजेश्वर गुरु जी जैसे सनातन भूषणों के प्रताप से सनातन धर्म की हो रही जय जयकार

Written by krishnanewsnetwork


🔺 *यूके में बसे हिन्दुओं को जाति-पाति भुला कर सनातनी के रूप में एकजुट होने की जरूरत, अन्यथा और खराब होंगी परिस्थितियाँ : बटाक*
सनातनी केशव बटाक ने सिद्धाश्रम के प्रणेता सनातन भूषण राजराजेश्वर गुरु जी से सिद्धाश्रम धाम वाघलधरा (वलसाड़) में मुलाकात कर उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी है। राजराजेश्वर गुरु जी 24 नवंबर से भारत में हैं। 3 दिसंबर को राजराजेश्वर गुरु जी का जन्म दिवस रहा। राजराजेश्वर गुरू जी के जन्म दिवस पर पूरे दिन सिद्धाश्रम धाम वाघलधरा में धार्मिक अनुष्ठान हुए। राजराजेश्वर गुरू जी ने संत, महात्माओं और शुभचिंतकों के साथ सिद्धाश्रम वाघलधरा में स्थापित पारदेश्वर महादेव का अभिषेक-पूजन किया। गीर सोमनाथ के कथाकार विरेन महेता सहित वैदिक विद्वानों ने राजराजेश्वर गुरु जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विधिपूर्वक अभिषेक और हवनादि अनुष्ठान संपन्न करवाया। इसी क्रम में सनातन धर्म के प्रचारक NRI केशव बटाक भी दमण से सिद्धाश्रम धाम वाघलधरा पहुँचे। NRI केशव बटाक ने राजराजेश्वर गुरू जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी। केशवभाई ने राजराजेश्वर गुरु जी चित्रमय पेंटिंग भी उन्हें भेंट की। सनातन भूषण राजराजेश्वर गुरु जी इस पेंटिंग को देख कर बहुत खुश हुए और उन्होंने पेंटिंग बनाने वाले चित्रकार की कलाकारी की प्रशंसा की। सनातनी केशव बटाक ने सिद्धाश्रम धाम वाघलधरा में मौजूद धर्मानुरागियों से राजराजेश्वर गुरु जी के सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार कार्यों की सराहना की। NRI केशव बटाक ने कहा कि युनाइटेड किंगडम में निरंतर बढ़ते कट्टरवाद के बीच राजराजेश्वर गुरु जी सिद्धाश्रम इंटरनेशनल शक्ति सेंटर (हैरो) के माध्यम से हिन्दू सनातन धर्म का जो प्रचार-प्रसार कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है। NRI केशव बटाक ने प्रेस बयान में कहा कि मैं भी यूके में हिन्दू सनातन धर्मियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूँ। यूके में बसे हम सभी हिन्दुओं को जाति-पाति भूल कर एक सनातनी के रूप में एकजुट होना होगा, तभी हम और हमारी आने वाली पीढ़ियाँ सुरक्षित रह सकेंगी। ज्ञात हो कि NRI केशव बटाक करीब महीने भर से भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उनकी राजनेताओं, ब्युरोक्रेट्स, धर्मगुरुओं और कई जानी मानी हस्तियों से मुलाकातें हो रही हैं। राजराजेश्वर गुरू जी भी 4 दिसंबर को अपना भारत प्रवास पूरा कर सिद्धाश्रम इंटरनेशनल शक्ति सेंटर के लिए यूके रवाना हो रहे हैं। अपने करीब 10 दिनों के भारत प्रवास के दौरान राजराजेश्वर गुरु जी ने कई धार्मिक स्थानों का दर्शन किया और सिद्धाश्रम धाम वाघलधरा में गौसेवा, कन्या भोजन, यज्ञादि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर भारत सहित समग्र विश्व के कल्याण की कामना की। केशवभाई के साथ मीडिया कर्मी सुभाष पटेल भी सिद्धाश्रम धाम वाघलधरा गये थे।

About the author

krishnanewsnetwork

Leave a Comment