Hindi

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में मनाया गया वार्षिक खेलकूद दिवस

Written by krishnanewsnetwork

दिनांक 6.12.2024 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 ओएनजीसी सूरत में वार्षिक खेलकूददिवस का आयोजन  हर्ष और उत्साह  के साथ गया यह आयोजन भारत सरकार के स्वस्थ भारत  कार्यक्रम के अंतर्गत मानते हुए सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  श्री आर.के. मिश्रा चीफ मैनेजर HR डिपार्टमेंट ओएनजीसी सूरत व कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय प्राचार्य श्री राजेश कुमार रहे
मुख्य अतिथि श्री  आर के मिश्रा ने विद्यार्थियों को खेल को बहुत ही प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ निष्पक्ष भाव से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और  साथ ही विद्यार्थियों की राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों के लिए पुरस्कार एवं सम्मान देते हुए उनको बहुत-बहुत बधाई संप्रेषित की।
खेलकूद दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा  खिलाड़ियों को मशाल सौंप कर एवं  उत्साह, उमंग खेलभावना का प्रतिक गुब्बारों को आसमान में उड़ा कर किया गया। खेलकूद प्रभारी श्री हिम्मत सिंह ने आयोजित होने वाली  विभिन्न गतिविधियों व नियमों को विद्यार्थियों को अवगत कराया । विद्यार्थियों के लिये नींबूरेस, बोरारेस, थ्री लेगरेस, 30 मीटर रेस, 50 रेस, 100 मीटर रेस, रिले रेस एवं रस्सा कसी  जैसे  रोचक  खेल प्रतियोगिताएं कक्षा वार, व सदनवार कराई गई।
महिला व पुरुष शिक्षकों के लिए भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में
खेल प्रभारी श्री हिम्मत सिंह व खेल कोच श्रीमती अनु भटिया  द्वारा सभी शिक्षकों आगंतुकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया मंच संचालन श्री  दिलीप  शर्मा , श्री पार्थ शुक्ला  एवम श्री पियूष उपाध्याय द्वारा किया गया।

About the author

krishnanewsnetwork

Leave a Comment