Hindi

सिलवासा मे महात्मा ज्योतिबा फुले चॅरिटेबल ट्रस्ट की ओर से माली समाज के संत शिरोमणी सावता माली महाराज की पुण्यतिथी का कार्यक्रम का आयोजन किया

Written by krishnanewsnetwork

03 अगस्त 2024 के दिन सामरवरनी पंचायत हॉल सिलवासा मे महात्मा ज्योतिबा फुले चॅरिटेबल ट्रस्ट की ओर से माली समाज के संत शिरोमणी सावता माली महाराज की पुण्यतिथी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती रजनीबेन शेट्टी जी,भाजपा प्रदेश महामंत्री सुनिलभाई पाटील जी, शांतुभाई पुजारी,अजय भाई देसाई, के बी महाजन साहेब, उदय सोनवने जी ,आनंद पाटील जी,इंदल पांडे जी, नागेंद्रसिंग जी, आर के नायर जी पत्रकार ललित भाई पटेल जी, मोशन क्लासेस के चैरमन अनिल पाटील जी मनीष जी मराठी मीडियम स्कूल के प्रिन्सिपल मंडलिक सर ओर आदी गणमान्य की उपस्थितीत रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणी सावता महाराज जी की पालकी निकालकर की गई। उसके बाद ह.भ.प प्रदीप महाराज वासरेकर इनका मधुर और दिव्य वाणी से भव्य कीर्तन हुआ। शाम 7:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ आए हुए अतिथियों का स्वागत,मनोगत हुआ। इस अवसर पर समाज के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी को भी याद किया गया। समाज के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, माली समाज के शैक्षणिक और कला क्रीडा क्षेत्र मे अच्छा परफॉर्मन्स देणे वाले बच्चो को सर्टिफिकेट ओर सन्मान चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महात्मा ज्योतिबा फुले चैरिटेबल ट्रस्ट के एवं माली समाज के अध्यक्ष सुनिल भाई महाजन के अध्यक्षता में उपाध्यक्ष श्री प्रविण भाई सोनवणे, वासुदेव माली, शांताराम भदाने, प्रकाश निझरे,नारायण महाजन, रविंद्र खैरे,गोपाल टाकरखेडे, गुलाब देवरे, प्रविण माळी, रविंद्र गवळे, ओर खास तौर पर माली समाज के सभी युवाओ का बहुत बडा योगदान रहा। कार्यक्रम मे सभी आये हुये अतिथिओ का सन्मान चिन्ह ओर मराठी पारंपरिक पद्धतीसे श्रीफल, शॉल ओर टोपी देकर अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद के साथ समापन किया गया। माली समाज द्वारा पिछले 14 सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और यह 15 वा साल था।

About the author

krishnanewsnetwork

Leave a Comment