दमण एवं दीव के सांसद श्री उमेशभाई बाबूभाई पटेल ने संसद सदन (पार्लियामेंट) में संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण- दीव में विश्व विद्यालय (यूनिवर्सिटी) का गठन (स्थापना) हो उसके लिए उठाई आवाज़।अध्यक्ष महोदय मैं आपके माध्यम से भारत सरकार के समक्ष एक महत्त्वपूर्ण विषय रखना चाहता हूं। अध्यक्ष महोदय केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेलीएवं दमण एवं दीव में मेरे संसदीय क्षेत्र दमण एवं दीव सहित पुरे प्रदेश में आजादी के बाद से अब तक कोई विश्व विद्यालय (यूनिवर्सिटी) की मान्यता प्राप्त नहीं है। जिससे युवा छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए बहुत कठिनाई व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुनियादी और उच्च शिक्षा चाहने वाले हमारे प्रदेश के बच्चों को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के विश्वविद्यालयों में शिक्षा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे ही हमारे क्षेत्र के कॉलेजों की संबद्धता कभी गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ होती है, तो कभी महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी के साथ कर देते हैं। अभी इस साल हमारी कॉलेजों की संबंद्धता वीर नर्मद यूनिवर्सिटी से हटाकर गुजरात युनिवर्सिटी के साथ कर दिया है। हमारे प्रदेश के बच्चे कन्फ्यूज है। करे तो क्या करें। में अपनी बेटी की बात करता हूं मेरी बेटी ने १ से १० की पढ़ाई गुजरात बोर्ड से की है। बाद में ११और १२ केंद्र की सीबीएसई (CBSE) से की । ग्रेजुएशन पुणे यूनिवर्सिटी से किया और अब उसको महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी से लॉ करनी पड़ रही हैं, इससे बच्चे कन्फ्यूज होंगे या नहीं। आज हम मेडिकल कालेज चला रहे है, डिग्री कॉलेज चला रहे हे, इंजीनियरिंग कॉलेज चला रहे है, आर्टस, कॉमर्स, साइंस कॉलेज चला रहे है, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज यहां तक कि IIIT सहित कितनी सारी संस्थाए चला रहे है। पर दुःख होता है कि सब कॉलेजो का एफिलिएशन अलग अलग राज्य की कॉलेजो से है।मेरा भारत सरकार से निवेदन है कि वह केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण – दीव के छात्रों के हित के लिए बुनियादी और सुलभ शिक्षा प्रदान करने के लिए मेरे संसदीय क्षेत्र दमण में एक उच्च स्तरीय विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) की स्थापित करने की कृपा करें। जिससे क्षेत्र के बच्चों के साथ न्याय हो सके तथा हमारे सभी छात्र छात्राएँ अपना अपना भविष्य संवार सके ।

