Hindi

सिलवासा में निवासी सुविधा के साथ खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सलन्सकी हुई शुरुआत

Written by krishnanewsnetwork

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भावी खेल प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाए जाने, खिलाड़ियों को खेल संबंधी उत्तम बुनियादी सुविधाएं, प्रशिक्षण, आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु कई विकासात्मक कदम उठाये गए हैं। इन कदमों को माननीय प्रशासक, संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के कुशल मार्गदर्शन में प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) स्थापित करने की योजना बनाई गई थी। युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) संघ प्रदेश में स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की गई थी जिसके अनुसरण में संघ प्रदेश के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा सिलवासा में इस सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर में एथलेटिक्स, तीरंदाजी और टेबल टेनिस के प्रतिभावान खिलाड़ियों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान की जा रहा है। ज्ञातव्य है कि स्थापना के बाद से खिलाड़ियों को डे ट्रेनिंग सुविधा के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

यह बताते हुए खुशी हो रही है एथलेटिक्स, तीरंदाजी और टेबल टेनिस में प्रदेश के 54 खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया गया था। इन खिलाड़ियों को इस शैक्षणिक वर्ष से निवासी सुविधा के साथ किसान प्रशिक्षण केंद्र, सिलवासा में एडवांस प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ ही प्रशिक्षण सेंटर पर रहने, स्पोर्ट्स डायट, आधुनिक खेल उपकरण एवं संसाधन, ड्रेस मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही खिलाड़़ियों को उनके रूचि के अनुसार शिक्षाा ग्रहण करने हेतु प्रशासन द्वारा विद्यालयों में उनका नमांकन कराकर समुचित शिक्षा भी प्रदान की जा रही है।

आज खेल एवं युवा मामले विभाग सचिव डॉ. अरूण टी. के निर्देशन में विभाग के निदेशक अरूण गुप्ता की उपस्थिति में एक खिलाड़ियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहॉं निदेशक ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कीट और अन्य खेल उपकरणों का वितरण किया। निदेशक ने खिलाड़ियों के माता-पिता से संवाद कर इस प्रशिक्षण से होनेवाले फायदे के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) से इस प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निश्चित ही सुधार आएगा और इस  सेंटर से इस प्रदेश को खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निश्चय ही उत्तम मंच मिलेगा और प्रदेश के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर वे अपना नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर खिलाड़यों और खिलाड़ियों के माता-पिता ने इस प्रकार का सेंटर सिलवासा में उपलब्ध कराए जाने और एडवांस प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर माननीय प्रशासक महोदय का आभार व्यक्त किया।

 

About the author

krishnanewsnetwork

Leave a Comment