Hindi

लायंस इंग्लिश स्कूल के ऐतिहासिक 40वां वार्षिकोत्सव समारोह के साक्षी बने हजारो लोग:13 से 7000 तक विद्यार्थियों की तादाद पहुंचाना ही हमारी सफलता की कुंजी- फतेहसिंह चौहान

Written by krishnanewsnetwork

विश्वविद्यालय के रूप में लायंस इंग्लिश स्कूल को देखना हमारी तमन्ना- कृपाशंकर सिंह

सिलवासा। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली की धरातल पर उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका लायंस इंग्लिश स्कूल का 40वां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हवेली ग्राउंड पर आयोजित समारोह यादगार बन गया। हजारों विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के साथ गणमान्यों की विशाल उपस्थिति कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह एवं लायंस क्लब ऑफ सिलवासा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन फतेहसिंह चौहान के साथ उपस्थित अतिथि गणों के हाथों वार्षिक समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां सभी को आनंदित एवं उत्साहित करने वाली थी। इस अवसर पर गणमान्यों के हाथों से स्कूल एवं कॉलेज में खेलशिक्षाकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बनी। कार्यक्रम में अयोध्या राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामायण पर आधारित स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति सभी को हर्षित करने वाली रही। इस अलौकिक प्रस्तुति ने लोगो को स्वतः अपनी सीट छोड़ने पर मजबूर कर दिया। और कार्यक्रम स्थल हवेली ग्राउंड ही नही ऐसा लगा कि पूरे शहर में श्रीराम नाम और तालियों की गूंज सुनी जा रही हो।सभी के हाथों में जगमगाते दीप दीपोत्सव का आभास करा रहे थे। सभी भगवान राम की भक्ति में सराबोर नजर आए। 11 हजार से अधिक लोग इस मनमोहक नजारे के साक्षी बने।

इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलवासा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन फतेहसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि  40 साल का सफर काफी रोचक रहा। इसमें सभी ट्रस्टीगणों का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वह दिन याद है जब एक किराए के घर में 13 बच्चों के साथ लायंस स्कूल की शुरुआत हुई जो आज बट वृक्ष बनकर दो-दो कॉलेज की पहचान बन गई है। मुंबई से सूरत के बीच लायंस इंग्लिश स्कूल उच्च शिक्षा का एकमात्र अकेला एक ऐसा विद्यालय है जहां विद्यार्थियों में विश्वास झलकता है। इसके लिए उनके अभिभावकों का विश्वास हमें उत्साहित करता है। इसके पहले उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में मनाई जाने वाली राष्ट्रीय युवा दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत रामायण के मंचन पर कहा कि यह कार्यक्रम ऐसा है जो सिर्फ दादरा नगर हवेली और दमण-दीव में ही नही बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाने की ताकत रखता है। जहां अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है वहीं यहां बच्चो ने अपने अद्भभूत अभिनय से श्री राम के जयकारो से अपनी राम के प्रति आस्था को जताकर यह सिद्ध कर दिया है कि लायंस इंग्लिश स्कूल बच्चो को संस्कारित कर रहा है और सभी अभिभावको के उम्मीदो पर खरा उतर रहा है। उन्होंने लायंस इंग्लिश स्कूल के प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही इस स्कूल को विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित होते देखना हमारी तमन्ना है।

इस दौरान मुख्य अतिथि एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंहलायंस क्लब ऑफ सिलवासा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन फतेहसिंह चौहान सहित वाइस चेयरमैन अनंतराव डी. निकमसेक्रेटरी ए. नारायणनट्रेजरर विश्वेष दवेज्वाइंट सेक्रेटरी जयेन्द्रसिंह राठौड़ज्वाइंट ट्रेजरर हिराभाई पटेलमैनेजिंग कमेटी मेंबर डॉ. छत्रसिंह चौहानपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेशसिंह चौहानपूर्व सांसद सीताराम गवलीस्कूल एवं कॉलेज के स्टाफछात्र एवं उनके अभिभावक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की वाइस प्रिसिंपल निराली पारेख ने किया।

About the author

krishnanewsnetwork

Leave a Comment