
लायंस इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में दादरा नगर हवेली का 70वाँ मुक्ति दिवस उत्साह के मनाया गया। इस अवसर पर लायंस इंग्लिश स्कूल के माननीय सभापति महोदय श्री फतेहसिंह जी चौहान, उप सभापति श्री ए.डी.निकम जी, सचिव श्री ए.नारायनन जी, कोषाध्यक्ष श्री विश्वेश दवे जी, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री हीराभाई पटेल जी, देवकी बा मोहन सिंहजी चौहान कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती सीमा पिल्लई जी, हवेली इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एण्ड रिसर्च की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती निशा पारीख जी, उपप्राचार्या श्रीमती शिल्पा तिवारी जी एवं लायंस इंग्लिश स्कूल की उपप्रधानाचार्या श्रीमती निराली पारेख जी, एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि श्री फतेहसिंह जी चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं झंडा गीत गाया गया । इस मुक्ति दिवस के पावन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देश प्रेम को व्यक्त करते हुए कुछ कृतियाँ प्रस्तुत की गई। मुक्ति दिवस के इस शुभ अवसर पर विद्यालय का पूरा प्रांगण देश- प्रेम से ओत-प्रोत हो गया था। विशिष्ट अतिथि श्री ए.डी.निकम जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि विगत पचास वर्षों से दादरा नगर हवेली में निरंतर विकास और बदलाव हो रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास तेजी से हो रहा है। मुख्य अतिथि महोदय माननीय श्री फतेहसिंह चौहान जी ने अपने अनमोल शब्दों द्वारा संघ प्रदेश के लिए मुक्ति की महत्ता बताते हुए इस क्षेत्र के इतिहास से बखूबी अवगत कराया। सभापति महोदय ने भाषण के माध्यम से दादरा नगर हवेली के ज्ञानवर्धक तथ्यों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने देश के विकास एवं प्रगतिशीलता की भी बात कही। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

