Hindi

अनमोल संस्था ने भारतीय संस्कृति को विश्व फलक पर प्रचारित-प्रसारित करने पर NRI केशव बटाक का किया सम्मान

Written by krishnanewsnetwork


🔺NRI केशव बटाक ने अनमोल संस्था के स्टुडेंट्स को देश, परिवार और समाज से प्रेम व निष्ठाभाव रखने तथा धर्मपरायणता की दी सीख
🔺NRI केशव बटाक ने गरीब व साधनहीन परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क ललित कलाएं सिखाने पर अनमोल संस्था की सराहना की
केन्द्रशासित जिला दमण में बरसों से बच्चों को नि:स्वार्थ भाव से ललित कलाएं सिखाने वाली ‘अनमोल संस्था’ ने वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति को बल प्रदान करने हेतु एनआरआई ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर NRI केशव बटाक का सम्मान किया है। अनमोल संस्था की संचालिका अश्विना टंडेल ने NRI केशव बटाक को 7 दिसंबर के अपने वीकली क्लासेस में आमंत्रित किया। NRI केशव बटाक अनमोल संस्था के क्लासेस में पहुँचे तो अनमोल संस्था की संचालिका अश्विना टंडेल और उनकी टीम ने NRI केशव बटाक का गर्मजोशी से स्वागत किया। अनमोल संस्था 2022 से बच्चों को नि:शुल्क डांसिंग, म्युजिक और कराटे सिखा रही है। अनमोल संस्था हर संडे नाममात्र के शुल्क पर बच्चों को क्रिकेट की प्रोफेशनल कोचिंग भी करा रही है। बाकी बच्चों को डांसिंग, म्युजिक और कराटे सिखाने का खर्च अनमोल संस्था ही वहन करती है। गरीबी में बचपन गुजारने और बालभवन में ललित कलाएं सीखने वाली अश्विना टंडेल ने बालभवन में संगीत शिक्षक की सेवा दी। अश्विना टंडेल अभी ज्ञानधाम स्कूल में बतौर म्युजिक टीचर कार्यरत हैं। व्यस्तता के बाद भी अश्विना टंडेल अनमोल संस्था के माध्यम से गरीब व साधनहीन परिवारों के बच्चों को मुफ्त में गीत-संगीत व नृत्य आदि ललित कलाएं सिखा रही हैं। इसी लिए NRI केशव बटाक अश्विना टंडेल से अनमोल संस्था में आने का आमंत्रण पाकर सहर्ष वहाँ जा पहुँचे। अनमोल संस्था की संचालिका अश्विना टंडेल एवं टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने NRI केशव बटाक का अभिनंदन तथा स्टुडेंट्स ने यादगार अभिवादन किया। इस मौके पर अनमोल संस्था की संचालिका अश्विना टंडेल ने कहा कि ” हमें गर्व है कि केशवभाई बटाक सात समंदर पार युनाइटेड किंगडम में रह कर भी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हम भी अनमोल संस्था में अपने स्टुडेंट्स को देशभक्ति, मातृभूमि से प्रेम और भारतीय व सनातन संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात करना सिखा रहे हैं। ” NRI केशव बटाक ने अनमोल संस्था के स्टुडेंट्स से रूबरू होते हुए उन्हें मन लगा कर पढ़ने के साथ यहाँ सिखायी जा रही ललित कलाओं को पूरे मनोयोग से सीखने तथा आदर्श नागरिक बनने को प्रोत्साहित किया। NRI केशव बटाक ने स्टुडेंट्स को देश, परिवार और समाज से प्रेम करने तथा धर्मपरायण बनने की सीख दी। NRI केशव बटाक ने अनमोल संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भरसक सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ” अनमोल संस्था जैसी संस्थाएं जो नि:स्वार्थ भाव से साधनहीन परिवारों के बच्चों को ललित कलाएं सिखा कर भविष्य संवारने में जुटी हैं ऐसी संस्थाओं को सरकार, प्रशासन तथा प्रदेश के धनकुबेरों को मदद देनी चाहिए। ” ज्ञात हो कि अनमोल संस्था में 100 से अधिक बच्चों को म्युजिक, डांसिंग, क्राफ्ट, कराटे और क्रिकेट सिखाया जा रहा है।

About the author

krishnanewsnetwork

Leave a Comment