पारडी मोतीवाडा रेप हत्या का आरोपी आखिर 11 वे दिन वलसाड़ पुलिस ने झड़प लिया.सीरियल किलर हैवान राहुल जो पिछले 25 दिन में 5 हत्या रेप कर चुका था राजस्थान महाराष्ट्र यूं पी हैदराबाद, प बंगाल जैसे राज्यों में की थी वारदात कुछ हत्या ट्रेन में करने की भी बात स्वीकारी जिला पुलिस की लगातार 10 दिन से राज्य बाहर भी जांच कर रही थी सभी टीम सक्रिय रूप से इस हत्या रैप से एक एक कड़ी जोड़कर कार्य कर रही थी जिला अधीक्षक डॉ करणराज वाघेलाजी ने और उनकी सभी टीम ने पूरी दृढ़ता से निश्चित रूप से सही दिशा में सुबह से शाम और रात्रि टीम से हर रोज संकलन जारी था सभी स्टाफ ने अपनी मेहनत से पीछे न हटकर इस रैप हत्या के आरोपी को कैसे भी पकड़ना यही संकल्प लेकर 10 दिनोंसे सभी लगे थे की फ़िर माताजी की कृपा से वह हत्यारा हैवान वापी स्टेशन से पकड़ा गया जिला की जनता को विश्वास था पुलिस प्रशासन पर के कुछ समय लगेगा लेकिन हमारी पुलिस जरूर पकड़ ही लेगी और उस विश्वास को सार्थक करने में जिला पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस स्टाफ ने कोई कमी नही रखी।
इस सफलता पर विश्व हिन्दू परिषद् जिला के मंत्री राकेशभाई राणा, उपाध्यक्ष नरेंद्रभाई पायक, भरतभाई पटेल, निलेशभाई पटेल द्वारा डा.करणराज वाघेला, वलसाड पुलिस टीम डीवाईएसपी, पीआई, पीएसआई, स्टाफ को अभिनंदन के साथ आभार व्यक्त किया.

