सांसद श्री उमेश भाई पटेल जी ने आज लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा विभाग में चल रहे खाली पद शीघ्र भरने और दमण को वापी ( गुजरात) रेल्वे स्टेशन विकास और दीव से सटे उना (गुजरात) स्टेशन से रेलवे की सुविधा देने का मुद्दा लोकसभा में उठाया है.सांसद महोदय ने बताया कि दमण एवं दीव के के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की संख्या की जानकारी अलग अलग कैटेगरी वाइज मांगी है।सांसद महोदय ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थी शिक्षक अनुपात सही नही है। सभी कैटेगरी की अधिकांश पोस्ट खाली है। इन सभी पदों को शीघ्र भरने का भारत सरकार से आग्रह किया है। साथ ही अस्थाई पदों को स्थाई करने का भी आग्रह किया है। ताकि दमण एवं दीव के शिक्षा में सुधार कर शिक्षा के स्तर का बढाया जा सके।साथ ही दूसरे अतारांकित प्रश्न के माध्यम से सांसद महोदय ने वापी ( गुजरात) रेल्वे स्टेशन और दीव से सटे उना (गुजरात) स्टेशन के विकास का मुद्दा लोकसभा में उठाया । सांसद महोदय ने इन सभी का सर्वे करवाकर अतिशीघ्र इन दोनों स्थानों को रेल्वे स्टेशन के विकास (आधुनिकरण) करवाने की मांग भारत सरकार से की है।

