सिलवासा:लायंस इंग्लिश स्कूल (LES) में 24 जुलाई,2024 को बहुप्रतीक्षित तृतीय अंतर विद्यालयी गायन प्रतियोगिता लॉइनाइट सरगम आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के 14 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 279 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी असाधारण गायन प्रतिभाओं की श्रंखला का प्रदर्शन किया।इस संगीतमय आयोजन का शुभारंभ लायंस क्लब ऑफ सिलवासा चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय श्री अनंतराव डी जी निकम, कोषाध्यक्ष श्री विश्वेश दवे,निर्णायक गण श्रीमती अनेरी भवसर (संगीत शिक्षिका,एकलव्य स्कूल), श्री राहुल पंड्या(आकाशवाणी टेक्नीशियन, दमन), विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती निराली पारेख एवम् संगीत विभाग की विभागध्यक्षा श्रीमती रेणु शर्मा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।जिसके पश्चात् सभी अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ द्वारा सत्कार किया गया एवम् विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती निराली पारेख ने स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया।इस प्रतियोगिता को चार वर्ग में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम वर्ग देशभक्ति गीत, द्वितीय वर्ग लोक गीत, तृतीय वर्ग फिल्मी गीत एवम् चतुर्थ वर्ग अर्धशास्त्रीय/सूफी गीत का था।
प्रथम वर्ग (देशभक्ति गीत)
प्रथम वर्ग की प्रतियोगिता तीसरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए थी जिसमें लायंस इंग्लिश स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया,जबकि केंद्रीय विद्यालय दूसरे स्थान पर रहा,जीवराजका इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया एवम् स्वामीनारायण स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला।
द्वितीय वर्ग (लोक गीत)
द्वितीय वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रभात स्कॉलर्स एकेडमी ने पहले,जीवराजका इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरे एवम् लायंस इंग्लिश स्कूल ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी एवम् सांत्वना पुरस्कार स्वामीनारायण स्कूल ने प्राप्त किया।
तृतीय वर्ग (Bollywood song)
तृतीय वर्ग की प्रतियोगिता नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए थी।इस वर्ग में माउंट लिट्रा स्कूल ने पहला स्थान,ज्ञानधाम स्कूल ने दूसरा, लायंस इंग्लिश स्कूल ने तीसरा एवम् जीवराजका इंटरनेशनल स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
चतुर्थ वर्ग (अर्धशास्त्रीय संगीत/सूफी)
चौथे वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं एवम् 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया और पहले स्थान पर जेवियर्स स्कूल,दूसरे पर लायंस इंग्लिश स्कूल,तीसरे स्थान पर स्वामीनारायण स्कूल रहे एवम् सांत्वना पुरस्कार ज्ञानधाम स्कूल ने जीता।
कार्यक्रम में निर्णायक रहे श्री राहुल पंड्या ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की,विजेताओं को बधाई दी तथा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर आ सके।
इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री कुलदीप सिंह मूंदड़ा,संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री जयेंद्रसिंह राठौड,श्रीमती देवकीबा मोहनसिंहजी चौहान कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस की प्रभारी प्राचार्या डॉ सीमा पिल्लई,हवेली इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज एंड रिसर्च की प्रभारी प्राचार्या डॉ निशा पारेख,उप प्राचार्या (IQAC Coordinator)श्रीमती जान्हवी अरेकर,विद्यालय के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक विविधता का यह कार्यक्रम उपस्थित सभी लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
इस सुमधुर कार्यक्रम का समापन श्रीमती रेणु शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ।

