Hindi

15 अगस्त के शुभ अवसर पर लिंबायत पुलिस स्टेशन के  सब इंस्पेक्टर गमीत साहब के हाथ से ध्वज वंदन किया गया

Written by krishnanewsnetwork

15 अगस्त के शुभ अवसर पर लिंबायत पुलिस स्टेशन के  सब इंस्पेक्टर गमीत साहब के हाथ से ध्वज वंदन किया गया सभी समाज के लोग उपस्थित रहे और प्रोग्राम को बहुत ही अच्छे से अंजाम दिया और सभी पार्टियों के कार्यकर्ता और ट्रस्टीयो और प्रेस मीडिया ग्रुप को बहुत ही खूबसूरत सफल बनाया जिसमें एकता सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट और सागर रेस्टोरेंट के सहयोग से सभी संस्थाओं की टीम भी उपस्थित रही अध्यक्ष जहीर खान पठान सूरत अध्यक्ष रजीक भाई शेख सूरत महिला अध्यक्ष रजिया बेन टीचर सूरत किन्नर समाज अध्यक्ष सीता बेन कुमार इन्होंने अपनी पूरी टीम को लाकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया और हर समाज के लोग इसमें उपस्थित रहे सुनीता बेन अब्बास भाई अब्दुल गनी भाई कबीर भाई हनीफ मोहम्मद भाई रहमान बाबा जुबेर भाई सोडावाला बाबा भाई रोशनी बब्बू भाई बीजेपी सूफी अब्दुल रहमान बापू शरीफ कल्पेश भाई बारोट असलम भाई डॉ वसीम भाई डॉ अनिशा बेन डॉ रिजवान भाई कबीर भाई असलम भाई साइकिल वाला सरफराज भाई और उनकी टीम ट्रस्ट के सभी लोग उपस्थित रहे.

 

About the author

krishnanewsnetwork

Leave a Comment